जमशेदपुर: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी पंडाल कैरेज कलोनी बर्मा माइंस में हुआ भूमि पूजन शुक्रवार को श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन संपन्न हुआ जिसमे मुख्य रूप से पुजारी सियाराम पांडेय द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ मां भगवती के पूजा हेतु पंडाल निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के लिए विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया ।
उक्त अवसर पर पूजा कमिटी के लाइसेंसी कमलेश दुबे ने बताया कि मां भगवती की पूजा वर्ष 1965 से लगातार होते आ रही है जो हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से मनाई जाएगी ।
इस बार का पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा लाइट साउंड और ढांकी विशेस रूप से आकर्षण होगा शहर के बीचों बीच गांव जैसा माहौल जहा हर जाति वर्ग के लोग रहते है सादगी और सौम्यता के साथ पूजा में भाग लेते है सटे हुए टाटानगर रेलवे स्टेशन के साथ साथ लोगो में एकता और आपसी भाईचारे की मिशाल पेश करती है मां भगवती की पूजा अर्चना से क्षेत्र में शांति और खुशहाली सदैव बनी रहती है मां भगवती की कृपा सब के ऊपर बनी रहे इन्ही कामनाओं के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ ।
इस खबर को पढ़ें: ट्रक एंड ट्रेलर ओनर एसोसिएशन द्वारा जीएसटी के माध्यम से हो रहे धांधली के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है
इस खबर को पढ़ें:बंगाल क्लब में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु तिलोत्मा नामक प्रदर्शिनी का किया जा रहा है आयोजन
इस खबर को पढ़ें:जमशेदपुर पुलिस ने किया डब्लू सिंह हत्याकांड का खुलासा, जमीन के डील को लेकर हुई डब्लू की ह्त्या, खोले कई राज