चाकुलिया, 10 दिसंबर 2023: चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातु पंचायत के जोड़िशा गांव में रविवार को ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक समीर महंती ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया।
इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सांसद महतो ने कहा कि प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को देखते हुए उन्होंने इस योजना की अनुशंसा की थी। इसका निर्माण कार्य सुधाकर इंफ्राटेक के संवेदक सुजीत कुमार के द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 157 करोड़ की लागत से प्रखंड के 17 पंचायतों के 235 गांव तक जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जलापूर्ति की जाएगी। इस योजना के पूर्ण होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर-घर स्वच्छ पेयजल मिलेगा और लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।
विधायक महंती ने कहा कि इस योजना के निर्माण में केंद्र सरकार 50 प्रतिशत राशि उपलब्ध कराएगी और 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार देगी। उन्होंने कहा कि 110 करोड़ की लागत से जोड़िशा गांव में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा और पंचायत स्तर पर सात पानी टंकी का निर्माण होना है।
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, जिला परिषद सदस्य धारित्री महतो, उप प्रमुख कविता साव, सांसद प्रतिनिधि पार्थो महतो, सुनाराम हांसदा, पीएचईडी के एसडीओ शिव कुमार दिनकर, जेई भागीरथ कुमार, शतदल महतो, मनोरंजन महतो, जगन्नाथ महतो, मोहन सोरेन, संजय सिंह, गौतम दास, बलराम महतो, निर्मल महतो, राकेश महंता, विशाल बारिक, मिथुन कर, गौतम शर्मा आदि उपस्थित थे।
भूमि पूजन के बाद सांसद और विधायक ने कहा कि इस योजना के पूरा होने से चाकुलिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने लोगों से योजना निर्माण में सहयोग करने की अपील की।