रामगढ़ : रामगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद भुरकुंडा थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री की जा रही है भुरकुंडा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बिरसा चौक के समीप से उक्त युवक को गिरफ्तार किया। उस युवक के सीनगध पर छापामारी कर 18 ग्राम ब्राउन शुगर और 341 ग्राम गांजा भी किया गया जप्त। पकड़े गये नशाखोरी लोगों के पास से पुलिस से अपाची बाइक, एक कार, 28000रुपया, तीन एंड्रॉयड मोबाइल , इलेक्ट्रॉनिक्स तराजु जप्त किया गया ।