पटना, 21 दिसंबर 2023: इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नाम पर सहमति बनने के बाद दिल्ली में हुए गठबंधन दलों की बैठक के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना लौट आए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कोई पेंच नहीं है. जल्द ही सबकुछ क्लीयर हो जाएगा.
नीतीश कुमार की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये सब मीडिया का कियाधरा है. मीडिया बीजेपी के हाथों बिकी हुई है और गलत खबरें चलाते रहती हैं.
लालू ने कहा कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन दलों की बैठक शांतिपूर्वक और अच्छे माहौल में हुई है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग के साथ हमलोग आगे बढ़ेंगे. नीतीश की नाराजगी की खबरों में कोई दम नहीं है.
लालू ने कहा कि इंडिया गठबंधन 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए मजबूत है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे.
लालू के बयान से इंडिया गठबंधन में सबकुछ ठीक होने की बात सामने आई है. नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरों को लेकर भी उन्होंने सफाई दी है.