पटना, 11 दिसंबर 2023 : बिहार के वैशाली जिले में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर झुग्गी-झोपड़ीवासियों ने हमला कर दिया. इस घटना में कई पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के मंगरुवा की है. हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस जमीन खाली कराने गई थी. इस दौरान पुलिस झोपड़ीनुमा घरों को तोड़ रही थी.
अतिक्रमणकारियों ने किया विरोध
पहले तो अतिक्रमण हटाओ अभियान शांतिपूर्वक चल रहा था. कुछ समय बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ बहस करने लगे. इसके बाद वे आक्रोशित हो गए और पुलिस जवानों पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया.
घटना में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें लगी हैं. घायल जवानों का स्थानीय अस्पताल में चलाज किया गया.
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.