बेरमो जिला मांग को लेकर 28वां दिन भी धरना जारी रहा. वहीं धरने स्थल पर सहराचीय की मुखिया बिंदुदेवी ने सैकड़ो महिला-पुरुष के साथ पहुंची और बेरमो को जिला बनाने के मांग कर रहे बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक को समर्थन दिया और कहा की जब तक जिला नहीं बनेगा तबतक यह आंदोलन जारी रहेगा. वहीं बोकारो से आयी जीप सदस्य ने कहा की यदि सरकार इस आंदोलन के बाद भी नहीं मानती है तो हम लोग उग्र आंदोलन करेंगे, यदि इसके लिए सड़क जाम करना पड़े तो हम लोग ये भी करेंगे, यदि जेल जाना पड़े तो जेल भी जायेंगे।