जमशेदपुर 01 August 2024। जुगसलाई विधान सभा के अन्तर्गत जन मुद्दों से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण कराने के संबंध में भाजपा महानगर के जिला मंत्री नीलू मछुआ ने दर्जनों कार्यक्रताओं के साथ डीसी ऑफिस पहुंची और ज्ञापन सौंपी।
ज्ञापन के माध्यम से सूचित किया गया है कि पूर्वी सिंहभूम जिला अन्तर्गत जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र की जनताओं की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण हेतु श्रीमान के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री झारखण्ड सरकार से मांग की जा रही है. जो क्रमवार निम्न विन्दुओं उल्लेखित है :- 01. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत पटमदा, बोडाम एवं कमलपुर आदि मंडल के किसान भाईयों के लिए समय पर वर्षा नहीं होने के कारण सुखा क्षेत्र घोषित करना चाहिए एवं किसानों को आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए ।
02 डिगना डैम, चांडिल डैम से सिंचाई की व्यवस्था की जानी चाहिए ।
- किसान भाईयों के लिए फ्रुट प्रोसेसिंग का निर्माण किया जाना चाहिए ।
04 पटमदा और बोड़ाम मंडल को टाटानगर रेलवे स्टेशन और चांडिल रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाईन बिछाकर जोड़ा जाये। - जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र अन्तर्गत जितने भी मजदूर और किसान भाई शहर आने-जाने के दौरान दुर्घटना होने पर 1 लाख रू० और दुर्घटना में मृत्यु होने पर तत्काल 20 लाख रू० मुआवजा अविलम्ब दिया जाये ।
- बच्चों के खेलकूद के लिए स्र्पोटस एकेडमी का निर्माण किया जाये ।
- वज्रपात होने पर एवं हाथियों द्वारा नुकसान करने पर मुआवजा की राशि अविलम्ब दिया जाये।
- गोविन्दपुर एवं परसुडीह क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल की सुविधा प्रदान की जाये ।
- टाटा पावर और लाफँज सीमेन्ट के प्रदुषण के कारण जो बस्तियों प्रभावित है उन्हें दुष्प्रभावित होने से बचाया जाये ।
10 सभी अस्पतालों को आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाये, ताकि गरीब एवं असहाय व्यक्ति इससे लाभ उठा सके ।
अतः श्रीमान् से नम्र निवेदन है कि उपरोक्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अविलम्ब उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाये साथ ही इसकी प्रतिलिपि आयुक्त, कोल्हान, चाईबासा एवम अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम, जमशेदपुर को भी प्रेषित की गई है।
बालूमाथ थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा 5 कांवरियों की मौत, 5 घायलhttps://yash24khabar.com/horrific-road-accident-in-balumath-police-station-area-5-kanwariyas-died-28149/