जमशेदपुर :समय समय पर दूत बन कर राज्य की जनता की वादे के साथ सहायता करने वाले भाजपा झारखंड प्रदेश के प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक तथा नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी के त्वरित पहल पर जरूरतमंद दिव्यांगों को फिर एक बार त्वरित सहायता मिली।
चाकुलिया प्रखंड के लोधाशोली पंचायत के कटासमारा निवासी आदित्य गोप जो चलने-फिरने में असमर्थ हैं, कुछ ही दिन पहले सुझाव यात्रा के दौरान आदित्य का तबियत खराब होने की सूचना मिलते ही कुणाल षाडंगी आदित्य गोप के निवास जा कर मिले थे तथा हालचाल जाना तथा परिवार को आश्वासन देते हुए कहा था कि जल्द से जल्द इनको व्हील चेयर की व्यवस्था किया जाएगा कुणाल षाड़ंगी ने इन मामलों में संवेदनशीलता दिखाते हुए अपने वादे को पूरा करते हुए व्हील चेयर मुहैया कराया। तथा सुझाव यात्रा में गोरांग गोप से मिले थे जिनको पास के चीजों को देखने तथा पड़ने मैं दिक्कत होती थी उनको भी नाम्या स्माइल फाउंडेशन के तरफ से चश्मा दिया गया।
आदित्य को व्हील चेयर मिलने से अब वे सभी छोटी-मोटी ज़रूरतों के लिए आत्मनिर्भर रह सकेंगे। इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। सभी ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कठिन समय में कुणाल षाड़ंगी ने उनकी परेशानी समझकर त्वरित मदद की, जिसे कभी भूला नहीं जा सकता।
इस मौके पर पूर्व मुखिया रिदानाथ मुर्मू, पूर्व उप प्रमुख रंजीत गोप, दिनेश गोप, सुधीर गोप, घासीराम गोप, शंकर कर्मकार, मनसा कर्मकार, सहदेव गोप, आनन्द गोप, मिहिर गोप, धनंजय गोप, चैतन्य मांडी समेत अन्य युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।