Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो पोस्ट ऑफिस रोड स्थित वस्तु विहार कॉलोनी में भाजपा नेता अभय सिंह का 4 नवंबर को अभिनंदन किया जाएगा. इसके साथ लिट्टी पार्टी का भी आयोजन किया गया है.
जानकारी देते हुए कॉलोनी के विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि हिंदूवादी नेता अभय सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया था. जेल से आने के बाद कॉलोनी के लोगों ने उनका अभिनंदन करने की योजना बनाई. 4 नवंबर को उनका अभिनंदन किया जाएगा. विकास ने सभी को इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है.