जमशेदपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कदमा उलियान स्थित स्व. निर्मल महतो के समाधि के समीप एकदिवसीय सांकेतिक उपवास पर बैठे . भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर शहीद निर्मल महतो की समाधि पर चुनाव से युवाओं के साथ किए गए हर साल पांच लाख युवाओं को रोजगार देने के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उक्त भूख हड़ताल की बात कही है. जमशेदपुर महानगर भाजपा के जिलाध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री राज्य के युवाओं से इसी समाधि स्थल पर हर साल पांच लाख रोजगार देने का वायदा किया था. उस लिहाज से पांच साल में 25 लाख रोजगार देना चाहिए था. मुख्यमंत्री स्व. निर्मल महतो की समाधि पर आएं और राज्य के युवाओं को बताएं कि कितना रोजगार दिया है. इससे पूर्व भाजपाइयों ने स्व. निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की.