जमशेदपुर,भारतीय जनतंत्र मोर्चा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सिंह व महामंत्री काकोली मुखर्जी का संयुक्त वक्तव
भाजमो महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजु सिंह एवं महामंत्री काकोली मुखर्जी ने संयुक्त बयान जारी कर भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी के द्वारा कल जमशेदपुर दौरे के क्रम में मीडिया को दिए साक्षात्कार में भाजपा के धनबाद प्रत्याशी ढुल्लु महतो के समर्थन में महिलाओं का अपमान करते हुए दिए बयान की हम माँ बहन करते थे की कड़े शब्दों में निंदा की है. नेत्रीद्वय ने कहा की भाजपा के वरिष्ठ नेता सह झारखंड प्रभारी एक आपराधिक छवि के भ्रष्टाचार के दलदल से निकले धनबाद लोकसभा के प्रत्याशी ढुल्लु महतो के समर्थन करते हुए इस प्रकार दृष्टिहीन हो गए की उन्होने भाषा व सभ्यता की सारी मर्यादाओं को लांगते हुए माताओं व बहनों का भाषाई चीरहरण कर दिया.
नेत्रीद्वय ने आगे कहा की लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा को तिलांजलि देते हुए अपराधी व सड़क छाप गुंडे प्रिंस खान की विचारधारा व उनके आचरण को परिलक्षित कर दिया. श्री बाजपेयी को रह भी स्मरण नही रहा की जिस वक्त वे इस प्रकार महिलाओं- बहनों के लिए घृणित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे उनके बगल में महिलाएँ भी बैठी हुई थी. मां और बहन दुनिया की सबसे बड़े रिश्ते होते हैं. एक आपको इस दुनिया में लाती हैं और दूसरा आपकी रक्षा के लिए हमेशा सदा खड़ी रहती हैं। उनका यह घृणित अपमान आप जैसे अनुभवी नेता के लिए शोभनीय नहीं है.
जनसंख्या में 50% हिस्सेदारी रखने वाली महिलाएं अब इस तरह की बयान को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी इनका मुंहतोड़ जवाब बहुत जल्द दिया जाएगा. -मंजू सिंह