झारखंड में भाजपा और कांग्रेस के बीच घुसपैठियों को लेकर जारी विवाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को स्लीपर सेल का एजेंट बताया है। बाबूलाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “कांग्रेस के सिरफिरे विधायक, भ्रष्ट मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अतिप्रिय इरफान अंसारी के अनुसार… अवैध रूप से भारत में आकर बसे बांग्लादेशी, घुसपैठिए नहीं है। यह एक जनप्रतिनिधि का नहीं बल्कि स्लीपर सेल के एजेंट का बयान लगता है!”
बाबूलाल ने कहा कि झारखंड में राज्य सरकार के संरक्षण में बांग्लादेशी नागरिकों को सुनियोजित तरीके से बसा कर आदिवासियों को समाप्त करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह कैंप लगाकर जाली दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। आदिवासी बेटियों को लव जिहाद में फंसाकर जमीनें हड़पी जा रही हैं। बाबूलाल ने कहा कि जिहादी मानसिकता को बढ़ावा देने वाले इस विधायक के बयानों का और इनके सरपरस्तों की गहन जांच होनी चाहिए।
इरफान अंसारी ने बाबूलाल के बयान पर कहा
इरफान अंसारी ने बाबूलाल के बयान पर कहा कि यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते इस तरह के बयान देकर सांप्रदायिक माहौल बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबूलाल को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।
झारखंड हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने राज्य सरकार और केंद्र सरकार से इस बात का जवाब मांगा था कि किसी को भी घुसपैठिया साबित करने का पैमाना क्या होगा। कोर्ट ने इस मामले में दोनों से ही हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बाबूलाल का यह बयान चुनावी बयान लग रहा है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल को इस तरह के बयान से बचना चाहिए था। इरफान अंसारी जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि हैं। यदि आज उनके सम्मान पर उंगली उठायी जाती है, तो कल यह सब बाबूलाल को भी देखने को मिल सकता है।