विगत दिनों 06 दिसंबर को कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 में हुए सड़क दुर्घटना में को ध्यान में रखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह ने एक टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड पूर्व में जुस्को के महाप्रबंधक कॅप्टन धनंजय मिश्रा को पत्र लिखकर रामदास भट्टा से कदमा भाटिया पार्क तक रोड पर गति अवरोधक, ज़ेबरा क्रासिंग और सड़क सुरक्षा से सम्बंधित सभी चेतावनी संकेत लगाया जाये। नीरज सिंह ने लिखे हुए पत्र में कैप्टन मिश्रा को बताया की उपरोक्त सड़क अगल-बगल घनी आबादी निवास करती है और उस सड़क के किनारे कई आवासीय कॉलोनी समेत स्कूल हैं। सड़क चौड़ीकरण का काम अभी तक कई स्थानों पर पूरा नहीं हो सका है। इस कारन से सड़क पर न तो गति अवरोधक बनाया गया है न ही रास्तों को पार करने वाले स्थानों पर ज़ेबरा क्रासिंग बनाया गया है और साथ ही सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कही भी चेतावनी संकेत के बोर्ड नहीं लगवाए गए हैं। पत्र के माध्यम से टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड पूर्व में जुस्को और टाटा स्टील प्रबंधन से मांग की है की इस सड़क पर दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर उचित कार्यवाई करते हुए सड़क सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रकते हुए हुए काम किया जाये ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटना में किसी को किसी भी प्रकार का नुक्सान ना हो। साथ हीं श्री सिंह ने मांग किया की इसके साथ साथ जमशेदपुर के सभी दुर्घटना संभावित सडकों को चिन्हित कर उन्हें दुरुस्त किया जाए। मानगो डिमना रोड में भी सड़क के दोनों ओर सुरक्षा चिन्ह और डिमना रोड के क्रासिंग का समतलीकरण किया जाये क्यूंकि सड़क पर कई बार लेयर बिछने के कारण सड़क की ऊंचाई बढ़ गयी है और आर पार होने वाले क्रासिंग निचे हो गए है जिनके कारन कई बार लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं।