जमशेदपुर : जेकेएस कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं वालंटिरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन, झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. महाविद्यालय की एनएसएस पदाधिकारी प्रो लक्ष्मी मुर्मू ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था. उनको रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना एवं उनमें समाज व मानवता के प्रति जागरूक करना था. इस शिविर में कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व परीक्षा नियंत्रक सह कॉलेज के सचिव डॉ प्रभात कुमार पाणी एवं कोल्हान विश्वविद्यालय सह विश्वविद्यालय के वित्तीय पदाधिकारी सह कॉलेज प्रतिनिधि डॉ बिनय कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के प्रति किया.
डॉ बिनय कुमार सिंह के नाम 79 बार रक्तदान एवं 50 बार प्लेटलेट्स दान करने का रिकॉर्ड है. कॉलेज के अध्यक्ष डॉ सन्तन प्रसाद ने विद्यार्थियों का रक्तदान के प्रति मनोबल बढ़ाया. प्राचार्य डॉ मोहित कुमार एवं कार्यालय सहायक शंकर रजक ने इस अवसर पर रक्तदान कर सभी को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया. इस आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शहनवाज, फैज अहमद, रोहित, राहुल, सौरभ, मनोज, रेशमा समेत अन्य ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया. शिविर में 27 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस आयोजन में शिक्षक डॉ संजय सिन्हा, डॉ बी महतो, प्रो रिंकू कुमार, प्रो जी रमा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी मुकेश शर्मा, प्रतिमा कुमार, अंजू, बी भगत, जेबी थापा, शकुन्तला देवी एवं विद्यार्थियों में सुनिता, रेशमा, यास्मीन, सना, समी, गरीमा, आमिर, सुमित समेत अन्य की सराहनीय भूमिका रही.