जमशेदपुर: पश्चिम विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे विकास सिंह के पक्ष में प्रचार करने बॉलीवुड की गायिका देवी जमशेदपुर पहुंच गई हैं। मानगो के डी एस इंटरनेशनल होटल में प्रेस को संबोधित करते हुए देवी ने बताया कि विकास सिंह छोटे भाई है और मुसीबत में है उन्होंने बड़े-बड़े सुरमा के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ने का फैसला लिया है । और इस कड़े फैसले के पक्ष में आना मेरा बहन होने के नाते परम कर्तव्य है इसलिए मैं जमशेदपुर आई हूं और लगातार तीन दिन तक रह कर बाल्टी के पक्ष में मतदान करने हेतु प्रचार प्रसार करूंगी ।
देवी ने कहा विकास सिंह लंबे समय तक क्षेत्र में रहकर आम लोगों के बीच सेवा भावना से काम किया है पार्टी ने क्यों और किस परिस्थिति में टिकट नहीं दिया यह समझ से पड़े हैं लेकिन मुझे रिश्ता निभाना आता है इसलिए मैं रिश्ता निभाने आई हूं विकास सिंह की जीत जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की जीत होगी ।
इस खबर को पढ़ेंपूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष आनंद बिहार दुबे की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का किया गया आयोजन
इस खबर को पढ़ेंऐतिहासिक होगी योगी आदित्यनाथ की जनसभा, आज आमबगान मैदान में उमड़ेगी जनता – काले
इस खबर को पढ़ेंदीन बंधु ट्रस्ट ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया