जमशेदपुर। एग्रीको तारापोर स्कूल में धार्मिक तिलक लगाकर स्कूल आए छात्रों को कक्षा से बाहर करने के मामले में उपजे विवाद का आज पटाक्षेप हो गया. भाजमो नेताओं पर दर्ज मुकदमे को स्कूल प्रबंधन ने बिना शर्त वापस लेने पर सहमती दी.एग्रीको तारापोर स्कूल में छात्रो को धार्मिक तिलक लगाकर स्कूल प्राचार्य द्वारा दो क्लास से बाहर करने एवं पूर्व में एक अल्पसंख्यक शिक्षिका द्वारा स्कूल के मोबाइल ऐप पर दूसरे धर्म के बच्चों को अपने धर्म के विरूद्ध दिग्भ्रमित करने के प्रयास के विरोध में विश्व हिंदू परिषद एवं भारतीय जनतंत्र मोर्चा द्वारा स्कूल गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया था. जिसके बाद स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रदर्शनकारी विश्व हिंदू परिषद एवं भाजमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज कराया गया था।
आज इस विवाद को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रबंधन एक भाजमो व विहिप नेताओं की बैठक सुनिश्चित की गई. जिसमे स्कूल प्रबंधन से अरुण कारण, टीना बोधनवाला, रवि कुमार दुबे मौजूद थे वहीं विश्व हिंदू परिषद की ओर से श्रीमती एम साई पदमजा, विवेक सिंह एवं भाजमो के जिला महामंत्री मनोज सिंह उज्जैन एवं धर्मेंद्र प्रसाद मौजूद थे. इस बैठक में दोनो पक्षों ने वार्ता के उपरांत इस विवाद का पटाक्षेप करते हुए आपसी सहमती बनाई की भविष्य में इन मामलों में ध्यान दिया जाएगा जिससे समाज एवं धर्म के हितों का ख्याल रखते हुए बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा. सरकार की शिक्षा नीति एवं सामाजिक सद्भाव के साथ उन्नत समाज एवं विद्यालय के निर्माण में शिक्षक एवं अभिभावक मिलकर अपना योगदान देंगे. वार्ता के बाद स्कूल प्रबंधन ने भाजमो नेताओं के खिलाफ जो एफआईआर सीतारामडेरा थाना में दर्ज कराया था उसे वापस लेने की सहमती प्रदान दी।