अगर आप सुनेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे।
T 20 11 May 2024,इधर हम सब आईपीएल में ही व्यस्त रहे और उधर आयरलैंड ने पहले टी20I में पाकिस्तान को निपटा दिया है। तीन टी20 मैचों की सिरीज के पहले मैच में आयरलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से रौंद दिया है।
पाकिस्तान ने बाबर आजम के 43 गेंद पर टुकटुक 57 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। इफ्तिखार अहमद ने अपना पूरा जोर लगाकर 15 गेंद पर तूफानी 37 रन जङे। जवाब में आयरलैंड ने एन्ड्यू बलबर्नी के 55 गेंद पर 77 रनों की बदौलत 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया।
पाकिस्तान टीम टी20 विश्वकप 2024 से पहले तैयारियों की दृष्टि से बिल्कुल सटीक रास्ते पर है। इधर ही कमजोर टीमों से हारने की आदत डाल रहे हैं। आमतौर पाकिस्तान की आदत रही है कि आईसीसी टूर्नामेंट में वह एकात मैच छोटी टीमों से जरूर हारती है तो इसलिए इस बार पहले से ही हारकर तैयारियों की जांच कर रहे हैं।जिम्बाव्वे न सही पाकिस्तान का आयरलैंड से ही खेलकर अपनी कमजोरी को दूर करने का प्रयास जारी है।
मुम्बई इन्डियन्स के लिए उनके ओपनर ही सबसेhttps://yash24khabar.com/for-mumbai-indians-their-opener-manoj-sharma-has-become-the-biggest-challenge-21590/ बङी चुनौती बन गये हैं : मनोज शर्मा