पटना दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा में शनिवार की देर रात पिता के श्राद्ध भोज में आपसी विवाद में भाइयों के बीच फायरिंग हो गई, फायरिंग में कामेश्वर राय उनके पुत्र विकास राय विकास के दोस्त दीपक कुमार एवं अशोक राय के पुत्र गोलू को गोली लग गई इन सभी को उपचार के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है इसमें विकास की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है घटनास्थल से पुलिस को कई खोखा मिला है।
कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि भाइयों के बीच आपसी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी, सभी खतरे से बाहर हैं 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस करने मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी है उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस की जांच में पता चला है कि नकटा दियारा निवासी कृपाय राय की मौत जुलाई 2023 में हुई थी कृपाय के चार पुत्र हैं, पिता की मौत के बाद सभी भाइयों में मनमुटाव चल रहा था संपत्ति विवाद भी शुरू हो गया था इन सब के बीच पिता का श्राद्ध कर्म नहीं हो पाया था 6 महीने बाद किसी तरह भाइयों के बीच बात बनी और शनिवार को श्रद्धा भोज का आयोजन किया गया श्राद्ध कर्म में लोगों की भी जुटी थी देर रात तक काफी लोग अपने घर जा चुके थे और कुछ बैठकर बातचीत कर रहे थे इसी बीच अशोक और कामेश्वर के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई बात इतनी बढ़ गई और दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हो गई।
इसमें एक पक्ष अशोक के पुत्र गोलू को गोली लग गई वही कामेश्वर के हाथ उनके पुत्र विकास के सीन है और विकास के दोस्त दीपक के पैर में गोली लग गई, ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके में हरकंप मच गया, रविवार की शाम तक पुलिस बल लगातार छापेमारी करती रही।