जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत कालिंदी बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हरिजन बस्ती निवासी सुजीत मुखी, भुइंयाडीह संगम कालिंदी, बल्ले कॉम्पलेक्स निवासी गणेश कौलेथ, प्रभात महंती उर्फ अमन, बिपीन बाग, राकेश कोहली और आकाश महतो उर्फ सन्नी शामिल हैं।
आरोपियों के पास से पुलिस ने 45 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कालिंदी बस्ती में ब्राउन शुगर बेचने का काम किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि राकेश कोहली और सुजीत मुखी ब्राउन शुगर बेचने के मामले में पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।