लोहरदगा के सोबरनटोली निवासी नरेश कुमार साहू उर्फ़ शिबू साहूकी सुबह साढे नौ बजे सेरेंगहातू में अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी।घटना के वक्त नरेश दीपक ठाकुर के सैलून मे दाढ़ी बना रहे थे। इसी वक्त एक अपराधी हाथ में पिस्टल लिए आया और नजदीक से सिर पर सटाकर गोली मार दी। जिससे शिबू की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर अपराधी वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो अपराधी बाईक में आए थे। एक बाइक में ही बैठा रहा जबकि दूसरा उतरकर वारदात को अंजाम देने गया।नरेश कुमार साहू उर्फ शिबू सीमेंट और जमीन का व्यवसाय करते थे।घटना की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर जुटे और सड़क पर आवागमन थोड़ी देर के लिए बाधित हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है। दिनदहाड़े जिस तरह से अपराधी ने वारदात को अंजाम दिया उससे लोहरदगा जिले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।