जमशेदपुर 01 August 2024: बीएड छात्राओं का हुआ कैंपस सलेक्शन ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन, जमशेदपुर में बीएड छात्राओं का कैंपस सिलेक्शन कराया गया. यह कैंपस सिलेक्शन गम्हरिया इंग्लिश स्कूल, गम्हरिया के स्कूलों के लिए हुआ. जिसमें आठ छात्राओं का चयनित किया गया. अंकिता शर्मा, पूजा गिरी, दीक्षा कुमारी, रुखसाना परवीन, राधिका कुमारी, नगमा परवीन, लवली कुमारी, नूरी परवीन शामिल है. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ वीणा सिंह सिंह प्रियदर्शी ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि हमारे महाविद्यालय के छात्राओं का चयन शहर के स्कूलों में हो रहा है और विद्यालय प्रबंधन को तहे दिल से धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर बीएड के कोऑर्डिनेटर प्रो डोरिस दास ने कहा कि जो विद्यालय प्रबंधक का शिक्षकों को जरूरत है, वह महाविद्यालय से संपर्क कर सकता है. इस कार्यक्रम में डॉ विशेश्वर यादव ने सभी को स्वागत किया और यह कैंपस सिलेक्शन में बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ विशेश्वर यादव और प्रियंका कुमारी तथा डॉ रानी सिंह का अहम योगदान रहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में निजी कंपनी प्रबंधकों के साथ आहूत हुई बैठकhttps://yash24khabar.com/a-meeting-was-held-with-private-company-managers-under-the-chairmanship-of-the-district-election-officer-28259/