जिस तरह से इस आईपीएल में चार बङी टीमों के कप्तान बल्लेबाजी कर रहे हैं उनकी बल्लेबाजी की रफ्तार देखकर चेतेश्वर पुजारा भी छटपटा रहे होंगे कि आखिर उनमें कौन सी ऐसी कमी है जो उनको आईपीएल में खेलने का मौका नही मिल रहा है? इस आईपीएल सीजन मुम्बई इन्डियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या,लखनऊ सुपर जाएन्ट्स के कप्तान केएल राहुल,चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाङ और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टी20 में टेस्ट शैली में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं।
लखनऊ सुपर जाएन्ट्स के कप्तान केएल राहुल न सिर्फ इस सीजन बल्कि पिछले कई सालों से लगभग इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। केएल राहुल तो वह बल्लेबाज हैं जो 14 गेंद पर भी पचासा जङने की क्षमता रखते हैं लेकिन शायद अब वह भूल चुके हैं कि उनमे वह क्षमता भी है। केएल राहुल को धीमी बल्लेबाजी में हार्दिक,गायकवाङ और अय्यर का कप्तान बनाया जा सकता है। केएल राहुल को उनके लगातार डिफेंसिव खेलने के कारण लोग आजकल डिफेंस मिनिस्टर भी बोलने लगे हैं।
मुम्बई इन्डियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या भी अन्य कप्तानों से कम नही हैं और धीमा खेलने की प्रतिस्पर्धा में वह केएल राहुल को भी पीछे छोङते नजर आ रहे हैं। अपने स्वभाव के बिल्कुल विपरीत अंदाज में हार्दिक पांड्या इस सीजन बेहद धीमे खेलते नजर आ रहे हैं। पांड्या के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाङ भी इस सीजन बेहद धीमा खेल रहे हैं। उधर कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी धीमा खेलने के मामले में किसी से पीछे नही हैं। स्ट्राइक रेट के मामले में वह सीएसके,मुम्बई इन्डियन्स और लखनऊ सुपर जाएन्ट्स के कप्तानों को जोरदार टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
इतना धीमा खेलकर यह सभी कप्तान अपनी-अपनी टीमों की नैया डुबोने का काम करेंगे या फिर नैया पार लगाएंगे यह देखने लायक होगा। क्या यह सभी खिलाङी कप्तान बनने लायक हैं या कप्तान बनाकर इनकी बल्लेबाजी को भी प्रभावित कर दिया गया है?