मेदिनीनगर, 18 दिसंबर 2023. पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित मुख्य डाकघर में सोमवार को सीबीआई की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान सीबीआई ने मुख्य डाक अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत पोस्टल असिस्टेंट संजय गुप्ता को घूस के पैसों के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
सीबीआई के मुताबिक, संजय गुप्ता के खिलाफ सीबीआई को घूस मांगे जाने की शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने मामले का सत्यापन किया. इस दौरान संजय गुप्ता के द्वारा घूस मांगे जाने की बात सही मिली. जिसके बाद सीबीआई की ओर से ये कार्रवाई की गई.
सीबीआई की टीम ने आरोपी संजय गुप्ता को 15,000 रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.
इस कार्रवाई से पलामू जिले में हड़कंप मच गया है. लोग सीबीआई की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं.
घूसखोरी के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई जारी
सीबीआई लगातार देशभर में घूसखोरी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. हाल ही में सीबीआई ने बिहार के मुजफ्फरपुर में भी एक घूसखोर को गिरफ्तार किया था.
सीबीआई की इस कार्रवाई से घूसखोरों में खौफ पैदा हो रहा है.