साहिबगंज, 20 दिसंबर 2023: झारखंड के साहिबगंज जिले में अवैध खनन मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम ने बुधवार को नीबू पहाड़ पर छापेमारी की। सीबीआई की टीम ने करीब 40 मिनट तक वहां जांच की और आवश्यक जानकारियां जुटाईं।
सीबीआई की टीम ने पहले शोभनपुर भट्ठा स्थित दाहू यादव के घर और बथान पर पहुंचकर जांच की। इसके बाद टीम ने नीबू पहाड़ पर जाकर वहां की खनन गतिविधियों की जांच की। सीबीआई की टीम ने नीबू पहाड़ पर अवैध खनन में लगे लोगों के बारे में जानकारी जुटाई।
इससे पहले, सीबीआई की टीम ने सात दिसंबर को भी साहिबगंज में छापेमारी की थी। उस दौरान सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम ने एक साथ पंकज मिश्रा समेत आठ लोगों के यहां छापेमारी की थी।
नींबू पहाड़ मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने केस दर्ज किया है। सीबीआई की टीम इस मामले की जांच कर रही है।
विजय हांसदा ने की थी शिकायत
इस मामले में विजय हांसदा ने 30 जून 2022 को कोर्ट में शिकायत वाद दायर कराया था। दायर परिवाद पत्र पर संबंधित कोर्ट के आदेश पर एससी-एसटी थाना में केस हुआ था। इसी केस को सीबीआई ने टेक ओवर किया है।