CBSE ने पटना रीजन के तहत 36 स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है इनमें झारखंड के 10 स्कूल भी शामिल हैं बोर्ड ने नोटिस भेज कर बंद करने का आदेश दिया है यह करवाई स्कूलों की ओर से CBSE के मानदंडों का पालन नहीं करने एवं स्कूली बच्चों से ज्यादा फीस लेने के कारण की गई है, CBSE के अनुसार उन्हें न तो आधारभूत संरचना उपलब्ध कराई जा रही है और ना ही आकस्मिक सुविधा, जिन स्कूलों के मान्यता रद्द की गई है उसकी सूची सीबीएसई की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है बोर्ड ने अभिभावकों को सूची देख लेने और इन स्कूलों में दाखिला से बचने के लिए कहा है।
शिक्षकों से मिली जानकारी के अनुसार जिन विद्यालयों के मान्यता रद्द की गई है उनके 7000 से अधिक बच्चों ने दसवीं की परीक्षा के लिए आवेदन किया है बोर्ड ने छात्रों का भविष्य को देखते हुए इन विद्यालयों को अंतिम बार परीक्षा लेने की अनुमति दी है।
झारखंड के जिन 10 स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उनमें सबसे अधिक पांच स्कूल बोकारो के हैं, धनबाद के दो स्कूल, रांची हजारीबाग एवं पूर्वी सेवाओं के एक-एक स्कूल की भी मान्यता रद्द की गई है।