कोरोना के नए वैरिएंट के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. दक्षिण भारत में मरीजों की संख्या अचानक से बढ़ने लगी है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट जारी कर दिया है.
बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस से मीटिंग की. जिसमें इन्फ्लूएंजा और कोविड-19 जैसी श्वसन संबंधी बीमारियों में हालिया वृद्धि को देखते हुए चर्चा की गई. साथ ही उन्होंने झारखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं की तैयारी पर जानकारी ली.
इस पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में कोरोना के दो एक्टिव मरीज है, जो टीएमएच में इलाजरत हैं. उन्होंने कहा कि हम कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट JN.1(BA.2.86.1.1) की केरल में पुष्टि के उपरांत भारत सरकार ने निर्देश जारी किए हैं. सभी उपायुक्तों को केरल में बढ़ते हुए कोविड संक्रमण के मामले को लेकर निर्देश दिए गए हैं. वहीं इसकी प्रापर मॉनिटरिंग करने को भी कहा गया है.
उन्होंने कहा कि जांच से लेकर इलाज के पर्याप्त इंतजाम हमारे पास हैं. जिसे दुरुस्त करने को कहा गया है. जिससे कि किसी भी स्थिति से निपटा जा सकेगा.
झारखंड में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले
झारखंड में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1(BA.2.86.1.1) के अभी तक कोई मामले सामने नहीं आए हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बरत रहा है. राज्य में सभी जिलों में कोरोना जांच की जा रही है. इसके अलावा, टीकाकरण अभियान भी तेज कर दिया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अगर झारखंड में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले सामने आते हैं, तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है. सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में दवाइयां और अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध हैं.