चाईबासा 26 May 2024, चाईबासा पुलिस मादक द्रव्य संबंधी अपराधों से निपटने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि डोडा अफीम लेकर एक राजस्थान नंबर का ट्रक टेबो थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाला है
पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देश पर चक्रधरपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. टीम ने टेबो घाटी में वाहन जांच शुरू किया. इसी चेकिंग के क्रम में ट्रक की तलाशी के दौरान गाड़ी के बाहरी व उपरी भाग में 3216 खाली जूट का बोरा तथा 415 टीन का खाली डब्बा मिला जिसके नीचे छिपाकर 135 प्लास्टिक के बोरा में 2096 किलो ग्राम अफीम डोडा जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ चैदह लाख रुपए का परिवहन ओड़िसा, छत्तीसगढ व मध्य प्रदेश होते हुए राजस्थान तक करने की योजना थी।
ट्रक चालक तथा खलासी को गिरफ्तार किया गया. तलाशी के क्रम में ट्रक से 5 लाख रुपए नगद भी बरामद हुआ. इस संबंध में टेबो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कल्पना सोरेन ने चुनावी सभा में की दहाड़, जेल का ताला टूटेगा हेमंत सोरेन छूटेगा, कल्पना की एक झलक देखने के लिए भारी बारिश में डटे रहे लोग।https://yash24khabar.com/kalpana-soren-roared-in-the-election-rally-jail-lock-will-be-broken-22510/