दक्षिण मध्य रेलवे के चक्रधरपुर मंडल ने छठ पर्व में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए टाटा से छपरा जाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, यह ट्रेन टाटा छपरा के बीच दो फेरे लगाएगी इसकी सूचना दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी की है।
अधिसूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 08181 टाटा छपरा एक्सप्रेस 15 नवंबर और 22 नवंबर को टाटा से दिन के 1.20pm पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह छपरा 3:00 बजे पहुंचेगी, गाड़ी संख्या 0818 2 छपरा टाटा एक्सप्रेस 16 नवंबर और 23 नवंबर को छपरा से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात के 8:45 मिनट मिनट पर टाटा पहुंचेगी। टाटा छपरा आने जाने के क्रम में कांडरा, चांडिल, पुरुलिया, अनारा, आसनसोल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर में भी रुकेगी।