सरायकेला के भाजपा विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन द्वारा 23 मार्च से संथाल में धर्मांतरण एवं बांग्लादेशी घुसपैठ मुद्दे को लेकर आंदोलन छेड़े जाने के विषय पर झामुमों नेता गणेश महाली ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहां की चपाई सोरेन को पार्टी और पाला बदलने के बाद घुसपैठी और बांग्लादेशी के मुद्दे नजर आ रहे हैं।
इससे पूर्व जब वे राज्य की कमान संभाले थे तो उनके आंखों पर पट्टी बंधा था। गणेश महाली ने कहा की झारखंड में रहने वाले सभी लोग झारखंडी हैं। यहां कोई भीतरी या बाहरी नहीं है।
इस खबर को पढ़ेंUFBU के आह्वान पर दो दिनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के मद्देनजर साकची गोल चक्कर के पास बैंककर्मियों द्वारा प्रदर्शन किया गया
इस खबर को पढ़ेंविक्षिप्त बेटे ने मां और मौसी पर किया ईट से किया हमला, मौसी की हुई मौत, मां की हालत गंभीर
इस खबर को पढ़ेंयूनियन – प्रबंधन का होली मिलन समारोह आयोजित