बिहार: इंडिगो एयरलाइंस की बेंगलुरु से पटना आने वाली फ्लाइट में सफर के दाैरान ही दाे यात्रियाें के बीच किसी बात काे लेकर मारपीट हाे गई. जिससे यात्रियाें में अफरा-तफरी मच गयी।जानकारी के मुताबिक विमान में सवार एक यात्री ने दूसरे यात्री पर हमला बोल दिया. यह घटना तब हुई जब पटना एयरपोर्ट पर विमान लैंड करने वाला था. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि हमला करने वाला युवक मानसिक रूप से परेशान था ।
विश्वास सूत्रों के खबरों के अनुसार हमला करने वाला यात्री का नाम सनाेज बताया जा रहा है. जिस यात्री पर हमला किया गया उसका नाम विवेक है. पूछताछ के दौरान सनोज माफी मांगने लगा. वहीं विवेक पहले से सनोज को पहचानने से इंकार कर दिया।
दोनों से एयरपोर्ट पर की गई पूछताछ
पटना एयरपाेर्ट पर जब विमान लैंड की, ताे इंडिगाे के सिक्युरिटी स्टाफ ने सनाेज काे पकड़ लिया. विवेक काे सुरक्षा के साथ बाहर लाया गया. उसके बाद पूछताछ में सनाेज ने विवेक से माफी मांग ली. फिर दाेनाें में सुलह कराया गया उसके बाद दोनो को भेजा गया. हालांकि इस बाबत विवेक ने सनोज के खिलाफ किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की है।
इस खबर को पढ़ें:कमल का फूल तोड़ने गई दो बहनों की तालाब में डूबने से हुई मौत, करमा पूजा के लिए लेने गई थी फूल
इस खबर को पढ़ें:अज्ञात अपराधियों ने घर में घुस कर पति- पत्नी की कर दी हत्या
इस खबर को पढ़ें:काशीडीह हाई स्कूल में हिन्दी पखवाड़ा का अंत हिन्दी दिवस मना कर किया गया