बोकारो,चास पुलिस ने 25 मार्च को दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या किए जाने के मामले में एक आरोपी दीपू मिश्रा को गिरफ्तार किया है।घटना प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया गया है। इस आशय की जानकारी देते हुए चास एसडीपीओ पी के सिंह ने बताया कि
चास थाना क्षेत्र के रामनगर कॉलोनी मुस्कान हॉस्पिटल समीप मोनू कुमार नमक एक युवक की सीने में चाकू गोद कर हत्या कर दी गई थी। जिसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई ,पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले मामले की छानबीन शुरू की थी। मृतक चिरा चास के बसेरा कॉलोनी का रहने वाला था ,मृत युवक बिहार पुलिस का जवान था जो बिहार में अग्निशमन विभाग में जॉब करता था, होली के मौके पर घर आया था जो सुबह दोस्तो के साथ होली खेलने बाहर निकला था।
इस मामले में पुलिस ने घटना के दिन ही संदेह के अधार पर तीन लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस्पात कालोनी स्थित दीपू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।एसडीपीओ के मुताबिक वह भागने के फिराक में था,इसी कारण घर में रखे गए आवश्यक कागजात लेने घर पहुंचा था।तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।