जमशेदपुर,02 May 2024,चेन्नई सुपर किंग्स को शेन वाटसन के जाने के बाद कोई भी उनकी तरह का विश्वसनीय आलराउंडर मिला ही नहीं। एक चैंपियन आलराउंडर शेन वाटसन अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल ट्राफी जिताने में अपना सबकुछ लगा देते थे। वैसे जुझारू आलराउंडर आज के समय में देखने को नहीं मिलते हैं।
शेन वाटसन आईपीएल इतिहास के तीन ऐसे खिलाङियों में से एक हैं जो शतक भी लगाए हों और हैट्रिक भी लिए हों। आईपीएल में रोहित शर्मा,सुनील नरेन ऐसा कारनामा करने वाले अन्य दो खिलाङी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2018 के फाइनल में शतक लगाकर वाटसन ने चैंपियन बनाया था फिर अगले ही साल 2019 के फाइनल में घुटने में गहरी चोट लगने के बावजूद 59 गेंद पर 80 रन की पारी खेलकर लगभग चैंपियन बना चुके थे लेकिन लीजेन्ड मलिंगा के आखिरी ओवर में वह आउट हो गये और उनकी टीम मात्र एक रन से मुम्बई इन्डियन्स से वह फाइनल मुकाबला हार गयी थी।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अगर इस आईपीएल सीजन जूझ रही है तो सिर्फ इस वजह से कि उनके पास शेन वाटसन जैसा आलराउंडर अब नही है। मोइन अली,बेन स्टोक्स,सैम करन तमाम आलराउंडर आए लेकिन कोई भी शेन वाटसन की तरह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लङ नही सका। महेन्द्र सिंह धोनी तमाम आलराउंडर में शेन वाटसन को खोजते रहे लेकिन अभी तक उनको दूसरा वाटसन नही मिला है और न ही मिलने की उम्मीद है।