रांची,मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ किया. साथ ही अबुआ आवास योजना के तहत रांची, गुमला और लोहरदगा के चयनित 24117 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया. रांची के 13626, गुमला के 7663 और लोहरदगा के 3228 लाभुकों के खाते में 72 करोड़ 35 लाख 10 हजार की राशि दी गयी।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कार्यक्रम में भाजपा और ईडी पर जमकर हमला बोला.मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी केंद्र के इशारे पर काम कर रही है. हेमंत सोरेन का किसी खाता बही में नाम नहीं है. उन्हें जान बुझकर फंसाया गया है. केंद्रीय एजेंसी भाजपा के इशारे पर भेदभाव पूर्ण तरीके से काम कर रही है. भाजपा वाले अबुआ आवास को बबुआ आवास कह कर मजाक उड़ा रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए.
केंद्र की सरकार ने हेमंत सरकार के समय पीएम आवास का आवंटन नहीं दिया, इसलिए हमें अबुआ आवास योजना शुरू करना पड़ा. चंपाई ने कहा कि भाजपा कहती है कि हमने क्या किया है. राज्य की जनता को पता है, हमने क्या किया है. सरकार की कल्याणकारी योजनाएं घर घर तक पहुंच चुकी है.गरीबों को मुफ्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू की गया है. इस योजना के तहत पंचायतों को अनुमंडल से और अनुमंडल को जिला मुख्यालयों से जोड़ने का लक्ष्य है, ताकि गांव के बच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आसानी से मुख्यालय पहुंच सकें. मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत चलने वाले बसों में छात्र-छात्राओं, दिव्यांगों, आंदोलनकारियों, वरिष्ठ नागरिकों और एचआईवी संक्रमितों को मुफ्त में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी.