सरायकेला खरसावां,मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन चार दिवसीय दौरे पर सरायकेला पहुँचे, जहाँ लोकसभा चुनाव को लेकर बूथ कमिटी बैठक में शामिल हुए… वहीं कार्यकर्त्ताओं को चुनाव जितने का दिया मंत्र ।
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने चार दिवसीय दौरे पर सरायकेला पहुंचे ,जहां गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत झामुमो कार्यकर्ताओं के बूथ कमेटी बैठक में हिस्सा लिया।… जहाँ बूथ स्तरीय बैठक के दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झामुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और चुनाव जितने का कई टिप्स दिया।….वहीं मुख्यमंत्री के आगमन और कार्यक्रम को लेकर सरायकेला जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।
.बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स दिए गए हैं…इन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है।