रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं के बैंक अकाउंट में सोमवार को 2500-2500 रुपए ट्रांसफर किए. नामकुम के खोजाटोली के ट्रेनिंग ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान कार्यक्रम में जैसे ही बटन दबाकर मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए, महिलाएं खुशी से झूम उठीं।


सरकार ने झारखंड की आधी आबादी को सशक्त बनाने के उद्देश्य इस अभियान की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ने राज्य की 56,61,791 महिलाओं के बैंक अकाउंट में 1415 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से भेजे।
हेमंत सोरेन ने कहा कि महिला और पुरुष एक हल के दो बैल होते हैं. जब तक दोनों साथ नहीं चलेंगे, तब तक खेती नहीं होगी. इसलिए देश और राज्य के विकास की कल्पना महिलाओं को ध्यान में रखे बगैर नहीं की जा सकती है. हमने जो कदम उठाया है, आने वाले समय में देश के अन्य राज्य भी उसका अनुसरण करेंगे. उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए योजनाएं बहुत बनीं, लेकिन महिलाओं का विकास नहीं हुआ. झारखंड की महिलाओं में पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चलने की क्षमता है।


हेमंत सोरेन ने महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने चुनाव में कमाल कर दिया. आपने हमें जो आशीर्वाद और सम्मान दिया उससे हम अभिभूत हैं. हमने वादा किया था कि राज्य की आधी आबादी को उनका हक-अधिकार दिलाएंगे. उनके सपनों को पूरा करने में हम मदद करेंगे. आपको स्वावलंबी बनाने का भी हमने संकल्प लिया था. इसी क्रम में आज हमने इतना बड़ा कदम उठाया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि आप पर घर-परिवार की जिम्मेदारी तो होती ही है. अब राज्य के विकास में आप सभी की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है।
हेमंत सोरेन ने कहा कि अब आप अपने सपनों को साकार करने के लिए अपने हिसाब से आगे बढ़ेंगीं. हमारी सरकार कई तरीके से गरीबों की मदद करती है. सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उपाय ढूंढ़ती है, लेकिन स्वतंत्र रूप से आप अपने घर-परिवार, बाल-बच्चे, खेती-बाड़ी रोजगार के लिए कोई सपना नहीं देख पाते थे।
आज हमने एक ऐसी व्यवस्था आपको दी है, जिसके माध्यम से आप सपने भी देखेंगे और उन सपनों को पूरा करने की क्षमता भी आपके हाथों में होगी।
इस खबर को पढ़ें अतुल सुभाष सुसाइड केस में HC ने निकिता सिंघानिया को दिया झटका
इस खबर को पढ़ें श्री गुरु गोविंद सिंह जी का देश और धर्म के लिए किया गया बलिदान राष्ट्र हमेशा याद रखेगा: काले
इस खबर को पढ़ें प्रशांत किशोर भेजे गए जेल, अनशन जारी रहेगा; बोले- रुक जाएंगे तो मन बढ़ जाएगा