रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में दो गुटों में हुई हिंसक झड़प की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने झड़प में घायल बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार सिंह के पिता अशोक सिंह से वीडियो कॉल पर बात की और उनके इलाज से संबंधित जानकारी ली।उन्होंने घायल एसडीपीओ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि इस घटना को लेकर राज्य सरकार आपके परिवार के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. उनके इलाज को लेकर जो भी सहयोग की जरूरत होगी, राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी. अगर जरूरत पड़े तो एयर लिफ्ट कर बेहतर जगह भेजने के लिए लिए सरकार तैयार है. सरकार हॉस्पिटल के मैनेजमेंट से बात भी करेगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी श्रेणी के अधिकारी और कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है. कर्तव्य निर्वहन के दौरान सरकारी कार्यों में बाधा पहुंचाने और सरकारी कर्मियों के साथ होने वाली किसी भी तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसमें जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र में हुई इस हिंसक झड़प को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र की बीसीसीएल खरखरी कोलियरी के जंगल में आउटसोर्सिंग कंपनी हिलटॉप की चहारदीवारी निर्माण के विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया था. ठेका कार्य में वर्चस्व को लेकर दोपहर में दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे. एक तरफ जहां गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थक थे, तो दूसरी तरफ झामुमो नेता कारू यादव के समर्थक थे. दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गयी और बम विस्फोट किए गए. एक पक्ष के बाबूडीह बस्ती निवासी सुभाष सिंह के पैर में गोली लगी थी, जबकि दोनों पक्षों के दो दर्जन से अधिक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया गया था. इस हिंसक झड़प में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह घायल हो गए थे।
इस खबर को पढ़ें विवेकानंद जयंती और स्वर्णरेखा महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न
इस खबर को पढ़ें तैलिक साहू महासभा का वार्षिक मिलन समारोह 12 जनवरी को
इस खबर को पढ़ें HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, M G M अस्पताल में 05 ऑक्सीजन युक्त बेड तैयार