जमशेदपुर, 22 दिसम्बर। चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति छोटे बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए छठे के.जी. नाईट का आयोजन स्कूल परिसर मे किया गया। अक्षर स्कूल इंटरनेशनल की प्रबंध निर्देशिका श्रीमती मीना बगली, विशिष्ट अतिथि आर.के.एम.एस. की प्राचार्या श्रीमती परिणिति शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर प्रस्तुति देते हुए उपस्थित अभिभावक एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय के उपाध्यक्ष बी. सुरेन्द्रनाथ, कोषाध्यक्ष जी. सुरेश, सचिव शिव प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन स्कूल की प्रिन्सिपल मिक्की सिंह के नेतृत्व में हुआ, जिसमें सह संयोजिका श्रीमती विनिता मिश्रा, तमाल सेनगुप्ता तथा के.जी. कक्षा की शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।