रंका (गढ़वा) :- प्रेम प्रसंग के मामले में रंका शहर के सटे कंचनपुर गांव निवासी भीम कुमार मेहता का पुत्र चितरंजन कुमार उर्फ शिशिर कुमार 27 वर्ष का शव संदेहास्पद स्थिति में अपने घर के छत पर लगे कुंडी में गमछा के सहारे गले में फंदा लगा पाया गया है वहीं मृतक युवक के पिता ने अपने बेटे की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिए जाने के अंदेशा जाहिर करते हुए चार लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है ।
पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम केलिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का रंका शहर के ही एक युवती से पिछले छः माह प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों प्रेम प्रसंग के मामले में लगातार मिलने जुलने के क्रम में काफी आगे बढ़ चुके थे प्रेमी प्रेमिका दोनों अंतर्जातीय होने के वजह से युवती के परिजन काफी नाराज़ थे।
इसी बीच युवती के घरवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी इस बात की जानकारी युवती ने अपने प्रेमी को बता दिया था तब से वह काफी परेशान रहता था मंगलवार को साल का अंतिम दिन होने के वजह से युवक ने अपनी प्रेमिका को रात्रि में अपने घर मिलने के लिए बुलाया था जहां युवती ने अपने घर में परिवार की उपस्थिति होने के वजह से मिलने आने में असमर्थता जताई जिस बात से नाराज़ होकर युवक ने आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दी।
युवती ने उसे आत्महत्या करने से मना किया बताया जाता है मगर बुधवार के अहले सुबह युवक के अपने घर में छत पर संदेहास्पद स्थिति में शव फंदे से लटका पाया गया इस मामले में युवक के पिता ने अपने दिए आवेदन में कहा है कि युवक-युवती का प्रेम प्रसंग पिछले छः सात महीने से चल रहा था जिसकी जानकारी दोनों के घर वालों को थी मगर अंतर्जातीय होने के वजह से युवती के पिता पप्पू मालाकार ने तीन लोगों क्रमश: बादल कुमार, मुकेश कुमार एवं पंचम चौधरी के साथ मिलकर मेरे बेटे की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है।
इस मामले में थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी ने बताया कि मृतक युवक के पिता से मिले आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है जांचोपरांत अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी।
इस खबर को पढ़ें जमशेदपुर में नए साल का उल्लास, जुबली पार्क में सैलानियों का जमावड़ा
इस खबर को पढ़ें नए साल पर जुबिली पार्क गेट बंद, टाटा स्टील प्रशासन का महत्वपूर्ण निर्णय
इस खबर को पढ़ें शहर में नए वर्ष के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुड़दंग करने वाले हो जाएं सावधान