Jamshedpur : जमशेदपुर के डिमना रोड मानगो स्थित वास्तु विहार कॉलोनी में भाजपा नेता अभय सिंह का कॉलोनी वासियों ने भव्य नागरिक अभिनंदन किया. इस अवसर पर लोगों ने श्री सिंह को फूल-मालाओं से लाद दिया. अभिनंदन से अभिभूत श्री सिंह ने लोगों का आभार जताया. साथ ही सुख-दुःख समेत हर परिस्थिति में उनके साथ शामिल रहने को आश्वस्त किया.
यह भी पढ़ें : टाटा स्टील आर्ट इन इंडस्ट्री का समापन, एमडी टी वी नरेंद्रन ने कहा खेल कूद संस्कृति को बढ़ावा देना उद्देश्य
इस अवसर पर सह लिट्टी पार्टी का भी आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय लोगों समेत कई गणमान्य लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. यह आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी विकास जायसवाल के सहयोग से किया गया. मंच संचालन संचालन अजीत सिंह ने किया. कार्यक्रम में डॉ जटाशंकर पांडे, उमेश सिंह समेत वास्तु विहार कॉलोनी के निवासी एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.