जमशेदपुर । अधिवक्ता वेद प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सोमवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत सिविल कोर्ट जमशेदपुर के ओल्ड बार बिल्डिंग और न्यू बार बिल्डिंग की सफाई करके 4 घंटे का श्रमदान किया गया। वहीं अधिवक्ता श्री सिंह ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में वे भारतीय जनता पार्टी द्वारा वर्ष 2014 से शुरू किया था ।
यहां वेद प्रकाश सिंह को जब भी समय मिलता है, वे राजीव नायर क्रिकेट ग्राउंड, ओल्ड कोर्ट परिसर और न्यू सिविल कोर्ट परिसर, जमशेदपुर में ऐसी गतिविधियां करते रहते हैं। वह फिट इंडिया मूवमेंट और स्वच्छ भारत अभियान के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं। आज के श्रमदान अभियान में अधिवक्ता श्री सिंह के साथ विशाल मुखी, विकाश मुखी, आकाश मुखी, बिस्वनाथ मुखी, चिंटू मुखी, झगधर मुखी, दीपक मुखी और झुरझुर मुखी समेत अन्य मौजूद थे ।
मोदी जी झूठ के सौदागर हैं , मोदी जी से बड़ा चोर कhttps://yash24khabar.com/modi-ji-is-a-dealer-of-lies-i-have-never-seen-a-bigger-thief-than-modi-ji-dr-ajay-former-mp-22200/हीं नहीं देखा : डॉ अजय पूर्व सांसद