दुमका 14 May 2024 ,दुमका लोक सभा सीट से चुनावी मैदान में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार भी उतर गए हैं । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार राजेश किस्कू ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी ए दोड्डे को अपना नामांकन पत्र सौंपा ।
आपको बता दें कि पूरे देश मे एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबन्धन है जिसे इंडिया गठबन्धन नाम दिया गया है लेकिन झारखण्ड में गठबन्धन नही है । लिहाजा झारखण्ड में तीन सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुनाव लड़ रही है ।
दुमका लोक सभा के उम्मीदवार राजेश किस्कू ने कहा कि केंद्र की सरकार ने किसान, बेरोजगार नौजवान के लिए काम नहीं किया है उसी तरह झारखण्ड की सरकार ने भी जनहित में काम नहीं किया है इसी मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं । वहीं राज्य कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि झारखण्ड में गठबन्धन के खिलाफ काँग्रेस के वादाखिलाफी के खिलाफ जल जंगल जमीन की रक्षा के मुद्दे पर लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में ताल ठोकने आये हैं ।
युवती के साथ हो रहे छेड़खानी को रोकने का विरोध कर रहे दो भाई को पड़ा महंगा।https://yash24khabar.com/two-brothers-who-were-protesting-to-stop-the-molestation-of-a-girl-were-found-costly-21755/