जमशेदपुर के साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलज फॉर वीमेन के शनिवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का आयोजन कॉलेज के आईक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) की ओर से किया गया. कार्यशाला का विषय था-स्मार्ट बोर्ड लर्निंग एंड टीचिंग एप्टीट्यूड तथा बेसिक कंप्यूटर लर्निंग. इसमें कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा सभी शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.
कार्यशाला में कॉलेज के बीसीए विभाग के मुकेश तथा के एम राय ने सभो को कंप्यूटर लर्निंग तथा स्मार्ट बोर्ड से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला में स्मार्ट बोर्ड के इस्तेमाल के तरीके, इसके लाभ, कंप्यूटर के मूलभूत कार्यों के बारे में बताया गया. इसके अलावा, कंप्यूटर पर ऑफिस प्रोग्राम्स, इंटरनेट, ईमेल आदि के इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी गई.
कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी समन्वयक डॉ सुशीला हंसदा ने किया. कार्यशाला का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी के दिशा-निर्देशन में किया गया.
कार्यशाला में शामिल होने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें कंप्यूटर लर्निंग और स्मार्ट बोर्ड से सम्बंधित काफी जानकारी मिली. यह कार्यशाला उनके लिए काफी लाभदायक रही. उन्होंने बताया कि वे इस जानकारी का इस्तेमाल अपने दैनिक कार्यों में करेंगे.
कार्यशाला के आयोजन को लेकर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी ने कहा कि यह कार्यशाला हमारे कॉलेज के शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर था. इस कार्यशाला में उन्हें कंप्यूटर लर्निंग और स्मार्ट बोर्ड से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि यह जानकारी उनके लिए अपने दैनिक कार्यों को बेहतर ढंग से करने में मदद करेगी.