रिपोर्टर, जमशेदपुर.
टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर के रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित आर्ट इन इंडस्ट्री का आज समापन हो गया. पिछले 5 दिनों से चल रहे इस कार्यक्रम में देशभर के कलाकार शामिल हुए.
कार्यक्रम में भाग लेने आई बिहार की 60 वर्षीय पद्मश्री दुलारी देवी ने मधुबनी पेंटिंग से अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने कहा कि कर्पूरी देवी और महा सुंदरी देवी के यहां हमने यह पेंटिंग सीखी. हम जीवन में यह मुकाम हासिल करेंगे, कभी सोचा नहीं था. उन्होंने बताया कि मधुबनी पेंटिंग वास्तव में कायस्थ और ब्राह्मण लोग बनाते हैं. हम मछुआरा जाति से आते हैं और मछली मारकर अपना जीवन यापन करते हैं. लेकिन पद्मश्री महा सुंदरी देवी के यहां से सीख कर, इस मुकाम तक पहुंचे हैं.
उन्होंने टाटा स्टील की तारीफ करते हुए कहा कि यहां हमें बहुत ही अच्छा लगा. उन्होंने बताया कि 2012-13 में उसे बिहार सरकार द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया और 2019 में पद्मश्री मिला. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने गरीब लोगों को गांव से ढूंढ – ढूंढ कर सम्मानित किया है.
वही मुंबई से आए विवेक शर्मा ने बताया कि उसे एक पेंटिंग बनाने में तीन से चार महीने लगते हैं. साल में बड़ा पेंटिंग तीन- चार ही वे करते हैं. विदेश में उनके पेंटिंग की काफी मांग है। यहां पर उनकी पेंटिंग चार- चार लाख रुपए की है.
वहीं इस अवसर पर उपस्थित टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्र ने बताया कि टाटा स्टील कला संस्कृति को, खेलकूद को बढ़ावा देने में लगी है. हम जो भी कुछ कार्यक्रम करते हैं, उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हैं और उसे अच्छी तरह से करते हैं. उन्होंने बताया कि अभी 2 सप्ताह बाद “संवाद” कार्यक्रम होगा, जिन में देश भर के आदिवासी जनजाति के लोग शामिल होते हैं. दूसरी और भुवनेश्वर में जो हॉकी अकादमी टाटा स्टील की है, उसमें लड़का एवं लड़की दोनों को प्रशिक्षण मिल रहा है. जमशेदपुर में लड़का को मिल रहा है और अब लड़कियों को भी हॉकी का प्रशिक्षण मिलेगा.
इस अवसर पर नामी चित्रकार जैसे चंद्रा भट्टाचार्य, जी आर एम पलानी, सबा हसन, माधुरी भादुड़ी ,सोमनाथ मैती, फरहाद हुसैन ,तृप्ति दवे, रथीन कांजी सहित कई कलाकार शामिल हुए.