लोहरदगा – लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस लिया है। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीद कर नामांकन पत्र दाखिल करने की तैयारी में जुट गए है।
लोहरदगा से कांग्रेस के प्रत्याशी सुखदेव भगत ने भी नामांकन पत्र खरीद कर नामांकन के आखिरी दिन 25 अप्रैल को नामांकन करेंगे। सुखदेव भगत ने बताया 25 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है और हम महागठाबंध के लोग सभी एक है नामांकन के दिन महागठबंधन के सभी दलों के शीर्ष नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुखदेव भगत ने इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा इस बार जनता वर्सेज मोदी सरकार की लड़ाई है इसलिए हमलोग चिंता मुक्त है लोग खुद चाह रहे हैं केंद्र की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकना इसलिए हमलोग आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और इस बार हमलोगो को कम मेहनत करना पड़ेगा।