जमशेदपुर,18 May 2024,25 मई को जमशेदपुर मे लोकसभा चुनाव हेतु मतदान होना है ऐसे मे कांग्रेस पार्टी मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के प्रयास में जुटी है।
इसको लेकर मानगो इलाके में एक बैठक की गई, बैठक मे प्रत्येक बूथ स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे, बैठक की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस नेता गुड्डू गुप्ता ने कहा की इस बैठक का उद्देश्य मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना है।
उन्होंने कहा की बैठक में बूथ स्तर की टीम बनाई गई है जो घर घर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगी साथ ही जो मतदाता शहर से बाहर है उनसे भी बात कर उनसे शहर वापस आकर अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील भी करेगी।
चेन्नई में इंडस्ट्री ऑल ऑर्गेनाइजेशन का राष्ट्रियव्यापी दो दिवसीय संगोष्ठी हुआ आरंभ।https://yash24khabar.com/a-nationwide-two-day-seminar-of-industry-all-organization-started-in-chennai-22068/