कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा आखिरकार पार्टी कार्यक्रम में उपस्थित होकर फिलहाल सभी अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है। दरअसल कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में आयोजित बैठक में वह शामिल हुई। जिसमें राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर रणनीति तैयार की जा रही है।
कोड़ा ने कहा कि व्यक्तिगत कारण से वह पार्टी कार्यक्रमों में उपस्थित नहीं हो पा रही थी। प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी को इससे अवगत करा दिया गया था।उन्होंने कहा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना और कांग्रेस पार्टी को मजबूती दिलाना ही मकसद है।