बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने मरीन ड्राइव पर एक महिला कांस्टेबल को गोली मारकर फरार हो गए। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि महिला कांस्टेबल पम्मी खातून अपनी साथी सब इंस्पेक्टर शबाना आजमी के साथ मरीन ड्राइव पर फोटोग्राफी कर रही थी, उसी समय अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। महिला सिपाही पम्मी खातून के बांयें हाथ में गोली लगी है और उन्हें पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पाटलीपुत्रा थाने के LCT घाट के पास ये घटना हुई। बता दें कि इस समय जेपी गंगा पथ पर बने इस मरन ड्राइव पर हर रोज हजारों के संख्या में लोग रहते हैं।
महिला कांस्टेबल पम्मी खातून 2018 की नियुक्ति बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए हुई है, वहीं उनके साथ मौजूद शबाना आजमी भी सब इस्पेक्टर यानी दरोगा के पद पर चयनित हुई थी।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।