रायपुर, 17 दिसंबर 2023 : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आज रविवार को मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 165वीं बटालियन के सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गये. वहीं एक कॉन्स्टेबल रामू गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
अधिकारियों के अनुसार, सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन आज सुबह सात बजे बेदरे शिविर से उर्सांगल गांव की तरफ अभियान पर निकली थी. इसी दौरान उनकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गयी, जिसमें सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी शहीद हो गये. वहीं सीआरपीएफ कांस्टेबल रामू घायल हो गये.
मुठभेड़ में नक्सलियों के भी कुछ हताहत होने की आशंका है. सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाके में अभियान चलाकर चार संदिग्धों को पकड़ा है. वहीं इलाके में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है.
शहीद सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजा जा रहा है. उनके परिवार के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री बघेल ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद सीआरपीएफ सब-इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उनके परिवार को हर संभव मदद करेगी.
बघेल ने कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों को नक्सलियों से मुक्ति दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.