जमशेदपुर,30वा कोल्हान इंटर स्कूल और क्लब टाइकोंडो चैंपियनशिप में मिशन प्रहार ने जीता 9 पदक।जिसमे 6 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक जीता हैदो दिवसीय कोल्हान टाइकोंडो चैंपियनशिप कदमा स्थित मंगल सिंह अखाड़ा में संपन्न हुआ जिसमे पूरे पूर्वी सिंहभूम से 633 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.उद्घाटन सत्र पूर्वी के विधायक सरयू राय ने किया और समापन पूर्व मंत्री राम चंद्र सहिस ने किया।
मिशन प्रहार की संस्था की संस्थापक रितिका श्रीवास्तव ने बताया कि वो पिछले 4 साल से निशुल्क प्रशिक्षण बच्चियों को दे रही है।क्लब में अब तक सैकड़ो बच्चे प्रशिक्षण ले चुके हैं।मिशन प्रहार का एक मात्र उद्देश्य सभी बच्चे अपनी आत्म सुरक्षा स्वयं कर सके, ज्यादातर बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों के है जो काफी मेहनती और खेल के प्रति अपनी प्रतिभा निखर रहे हैं।
हर वर्ष बच्चियां अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इस वर्ष भी लड़कियों ने डिस्ट्रिक चैंपियनशिप में अपना नाम स्वर्ण अक्चरो में दर्ज करवाया।