जमशेदपुर 29 May 2024: हाइकोर्ट के निर्देश पर धालभूम एसडीओ पारुल सिंह एक्शन में हैं. जहां जमशेदपुर अक्षेस के अधीन नक्शा विचलन कर बने भवनों के खिलाफ एसडीओ के निर्देश पर कार्रवाई जारी है।
मंगलवार को भी एसडीओ ने अवैध रूप से बने कई भवनों के बेसमेंट को खाली कराया वही कई को नोटिस थमाते हुए अविलंब नोटिस पर तामिल करने का निर्देश दिया. इधर बुधवार को एकबार फिर से एसडीओ ने साकची और बिस्टुपुर इलाके में बने भवनों के बेसमेंट को खाली करने के निर्देश दिए है।
एसडीओ ने बताया कि शहर के 21 ऐसे भवनों को नोटिस जारी किया गया है जो नक्शा विचलन कर पार्किंग स्थलों का व्यवसायिक प्रयोग कर रहे है. सभी को हर हाल में कोर्ट के निर्देशों का पालन करना ही होगा. यदि वे खुद से पार्किंग स्थल में बने कॉमर्शियल प्लेस को हटा लेते हैं तो ठीक है अन्यथा बलपूर्वक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने 38 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन हिस्ट्री सीटर अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा ।https://yash24khabar.com/police-arrested-three-history-seeking-criminals-with-38-packets-of-brown-sugar-and-sent-them-to-judicial-custody-22741/